विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
प्रखंड के लात पंचायत के हरहे एवं हेहेगड़ा गांव में रविवार को मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने शिलान्यास किया.
तसवीर-23 लेट-5 उपस्थित विधायक व अन्य बरवाडीह. प्रखंड के लात पंचायत के हरहे एवं हेहेगड़ा गांव में रविवार को मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने शिलान्यास किया. इससे पूर्व विधायक ने सर्वप्रथम प्रखंड के लात पंचायत के हरहे गांव में बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया. इसके बाद विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण किया. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती है. इसे सभी क्षेत्रों में निर्माण कर पूरा किया जा रहा है. सड़क निर्माण से आवागमन सुगम होगा तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े कार्यों में तेजी आयेगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इसके उपरांत विधायक ने चुंगरू पंचायत के हेहेगड़ा गांव में हेहेगढ़ा स्कूल से रेलवे स्टेशन होते हुई कृष्णा यादव के घर तक बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, राजद प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी, रविंद्र राम, मुखिया बलदेव परहिया, पूनम देवी, शिवानंद तिवारी, राजा ठाकुर, कृष्ण यादव, पुशन सिंह, कुलेश्वर सिंह, राजू प्रसाद व श्रवण सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
