लातेहार के युवक ने नेशनल यूथ फेस्टिवल में जीता गोल्ड

सदर प्रखंड के होटवाग गांव निवासी ध्रुव पांडेय के पुत्र आयुष कुमार पांडेय ने 38वें एआइयू इंटर-यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 8:18 PM

लातेहार. सदर प्रखंड के होटवाग गांव निवासी ध्रुव पांडेय के पुत्र आयुष कुमार पांडेय ने 38वें एआइयू इंटर-यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. आयुष ने देश भर से आये प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए बांसुरी की धुन से सभी का मन मोह लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया. नेशनल यूथ फेस्टिवल में भारत की 148 यूनिवर्सिटी से प्रतिभागियों ने भाग लिया. इनमें आयुष की लोक ऑर्केस्ट्रा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता तीन से सात मार्च तक एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में हुई थी. पिछले वर्ष भी आयुष इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुका है. आयुष ने कहा कि यह उपलब्धि उसके लिए खास है. कहा कि विश्वविद्यालय के गुरुजनों, परिवार और दोस्तों से मिली प्रेरणा से वह इस मुकाम तक पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है