Jharkhand Crime News: लातेहार में टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण साइट पर गोलीबारी, दल-बल के साथ पहुंचे एसडीपीओ

लातेहार जिला के टोरी से शिवपुर तक थर्ड रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. साईं कृपा कंपनी को यह काम आवंटित हुआ है. जरी गांव स्थित साइट पर ओवरब्रिज के समीप शाम दो अज्ञात अपराधियों ने मिट्टी कटाव कार्य कर रहे पोकलेन पर गोली चलायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 7:30 PM

चंदवा, सुमित कुमार. झारखंड के लातेहार जिला के चंदवा में रेलवे लाइन निर्माण साइट पर गोलीबारी हुई है. शनिवार शाम को हुई इस घटना के बाद से वहां काम कर रहे लोगों में दहशत है. साइट पर काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि मिट्टी काटने के काम में लगी पोकलेन पर अज्ञात लोगों ने शाम में गोली चलायी. किस्मत अच्छी थी कि किसी को गोली लगी नहीं.

टोरी-शिवपुर थर्ड रेल लाइन का हो रहा निर्माण

लातेहार जिला के टोरी से शिवपुर तक थर्ड रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. साईं कृपा कंपनी को यह काम आवंटित हुआ है. जरी गांव स्थित साइट पर ओवरब्रिज के समीप शाम दो अज्ञात अपराधियों ने मिट्टी कटाव कार्य कर रहे पोकलेन पर गोली चलायी.

पोकलेन ऑपरेटर से कहा- काम बंद करके भाग जाओ

पोकलेन ऑपरेटर विकास कुमार ने बताया कि दो लोग पैदल छोटे हथियार लेकर पोकलेन के समीप पहुंचे. उन्होंने अपना चेहरा ढक रखा था. अपराधियों ने आते ही चार राउंड हवाई फायरिंग की. हमलोगों से कहा कि काम बंद करके भाग जाओ. ऑपरेटर विकास ने इस घटना की सूचना अपने साइट इंचार्ज दयाशंकर सिंह को दी.

Also Read: Jharkhand Naxal News: लातेहार के चंदवा में रेल कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सली हमला, दर्जनों वाहनों को फूंका

WhatsApp पर मैसेज भेजकर साइट इंचार्ज को दी थी धमकी

दयाशंकर सिंह ने बालूमाथ पुलिस को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सूचना पाकर बालूमाथ के एसडीपीओ अजित कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की पूरी जानकारी ली. साइट इंचार्ज दयाशंकर सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकी दी थी.

अमन साहू के गुर्गे ने मांगी थी रंगदारी

अमन के गुर्गे ने कहा था कि टोरी-शिवपुर थर्ड रेल लाइन योजना में हमोलोगों को इग्नोर करके काम नहीं किया जा सकता. मेरे बारे में पता कर लो. मैसेज कर रंगदारी की मांग की गयी थी. किन लोगों ने आज फायरिंग करवायी है, इसके बारे में स्पष्ट कुछ नहीं बता सकते. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त पोकलेन पर दो ऑपरेटर सवार थे. अन्य लोग आगे ड्रिल मशीन चला रहे थे.

Next Article

Exit mobile version