होमगार्ड जवान से मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

होमगार्ड जवान से मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

By SHAILESH AMBASHTHA | December 17, 2025 4:14 PM

बालूमाथ़ प्रखंड के तेतरियाखांड़ कोल परियोजना में कार्यरत होमगार्ड जवान मोहन कुमार भोक्ता के साथ मंगलवार को हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बालूमाथ थाना में एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में बालूमाथ थाना कांड संख्या 137/25 के तहत गिरिधारी यादव तथा उनके सहयोगी पर मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में होमगार्ड के जवानों ने बताया की होमगार्ड एसोसिएशन झारखंड द्वारा पूरे मामले को लेकर डीजीपी को भी अवगत कराया गया है. एसोसिएशन के पदधारी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं. अगर मारपीट करनेवाले गिरिधारी यादव और बालकिशुन यादव की गिरफ्तारी नहीं होगी तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इधर, घटना के दूसरे दिन बुधवार को तेतरियाखांड़ कोलियरी से चलनेवाले दर्जनों ट्रक मालिक भी बालूमाथ थाना परिसर पहुंचे. गिरिधारी यादव समेत अन्य ट्रक मालिकों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन थाना प्रभारी को सौंपा. आवेदन में आरोप लगाया कि होमगार्ड जवान मोहन कुमार भोक्ता ट्रक मालिकों से अवैध रुपये की उगाही करता है. इसी बात को लेकर गिरिधारी यादव ने मोहन कुमार भोक्ता के साथ मारपीट की. पुलिस ने कहा कि उक्त आवेदन को भी ध्यान ने रखकर मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है