अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त, चालक फरार

अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त, चालक फरार

By SHAILESH AMBASHTHA | December 17, 2025 9:48 PM

बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल प्रभावित क्षेत्र अमरवाडीह में अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने कोयला लदे हाइवा (जेएच02बीपी-9182) को जब्त किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि अमरवाडीह गांव स्थित कांटा संख्या-18 के समीप अवैध कोयला परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया था. इस दौरान उक्त हाइवा को रोका गया. पुलिस को देख हाइवा चालक दूर ही वाहन खड़ा कर भाग गया. जांच के क्रम में वाहन में कोयला लदा पाया गया. इसके परिवहन से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले. इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. मामले में वाहन मालिक व फरार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध कोयला खनन एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी सघन जांच अभियान जारी रहेगा. युवक ने बुजुर्ग पर किया टांगी से हमला, घायल

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के परहाटोली गांव निवासी शिशुपाल घासी ने बुजुर्ग के सिर पर टांगी से हमला कर घायल कर दिया. जिससे बुजुर्ग बज्जू घासी पिता देवचन घासी गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संबंध में बुजुर्ग के भतीजा अकलेश्वर राम तथा आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बज्जू घासी आठ बजे सुबह नदी से स्नान कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से अचानक शिशु पाल घासी ने उनपर टांगी से सिर पर वार कर दिया. हमला के बाद बुजुर्ग ने शोर मचाया. अचानक शोर की आवाज सुनकर भतीजा और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें बचाया. घायल अवस्था में उनको तत्काल महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉ अमित खलखो ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ देख आरोपी युवक भागने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणो ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है