सवारी वाहन से गिरने पर हुई मौत
सवारी वाहन से गिरने पर हुई मौत
महुआडांड़. थाना क्षेत्र के दुरूप पंचायत निवासी बहादुर बृजिया (30) पिता बेजन बृजिया की मौत सवारी गाड़ी से गिरने से हो गयी. जानकारी के अनुसार बहादुर बृजिया प्रखंड मुख्यालय के बाजार से खरीदारी कर दुरूप निवासी युसूफ अंसारी की सवारी गाड़ी से अपने घर बालामहुआ लौट रहा था. इसी दौरान सवारी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते चलती गाड़ी से बहादुर बृजिया नीचे गिर गया. जिससे उसे गंभीर चोट लग गयी. जब स्थिति बिगड़ने लगी तब गाड़ी मालिक उसे मेदनीनगर ले जाने लगा. तभी रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नि को छोड़ गया है. बहादुर बृजिया अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसके निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बाइक से गिरकर नाबालिग घायल, रिम्स रेफर
बालूमाथ़ बालूमाथ-साल्वे पथ पर साल्वे पुल के समीप बुधवार को बाइक से गिरकर एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान सुनील गंझू (17 वर्ष) पिता सकेंद्र गंझू (कसमार, हेरहंज) के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया. यहां डॉ संजय सिद्धार्थ ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार सुनील अपने एक दोस्त को बालूमाथ बाजार से उसके घर हरदिया छोड़ने गया था. वापसी के दौरान साल्वे पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वह गिरकर घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
