झारखंड की संस्कृति, परंपरा और लोक नृत्य हमारी पहचान है : उपायुक्त

झारखंड की संस्कृति, परंपरा और लोक नृत्य हमारी पहचान है : उपायुक्त

By SHAILESH AMBASHTHA | November 13, 2025 9:26 PM

लातेहार ़ झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 के तहत राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुबह ए झारखंड कार्यक्रम के तहत स्ट्रीट डांस (पारंपरिक नृत्य) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाहरणालय परिसर से बाइपास चौक तक पारंपरिक नृत्य का भव्य आयोजन किया गया. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की उपस्थिति में पारंपरिक नृत्य दलों ने झारखंड की लोक संस्कृति और लोक परंपरा को दर्शाते हुए शानदार प्रस्तुति दी. नृत्य दलों ने ढोल, मांदर, नगाड़े की थाप पर झारखंडी परंपराओं से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत कर जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कलाकारों के उत्साह एवं सृजनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड की संस्कृति, परंपरा और लोक नृत्य हमारी पहचान हैं. ऐसे आयोजन राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का माध्यम है. सुबह ए झारखंड कार्यक्रम के तहत आयोजित यह सांस्कृतिक यात्रा न केवल उत्साह का प्रतीक रही बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक विविधता और एकता का संदेश भी दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है