लातेहार के चंदवा में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

सड़क हादसे में नामकुम (रांची) निवासी दंपती की मौत

By Prabhat Khabar | December 15, 2020 1:47 PM

लातेहार : चंदवा के मंगरदाहा पुल (एनएच-75) के समीप सोमवार की सुबह सड़क हादसे में नामकुम (रांची) निवासी दंपती की मौत हो गयी. इनकी पहचान सरधु बड़ाइक (57) व पुतुल देवी (52) के रूप में की गयी है. सरधु बड़ाइक लातेहार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत थे. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन रांची से और जेएनवी लातेहार के प्राचार्य मिथिलेश पांडेय, शिक्षक डी नारायण, एसके राणा, तरुण कुमार व सुधीर मिंज चंदवा पहुंचे.

कार ने गलत दिशा में जाकर मारी टक्कर :

सरधु बड़ाइक पत्नी पुतुल देवी को लेकर बाइक से ही रांची से लातेहार जा रहे थे. पति-पत्नी दोनों ने हेलमेट भी लगाया था. मंगरदाहा पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार (जेएच01डीजेड-0964) ने गलत दिशा में जाकर बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे सरधु करीब 30 फीट दूर जा गिरे. घटनास्थल पर ही दंपती की मौत हो गयी.

शादी समारोह के बाद जा रहे थे लातेहार :

मिली जानकारी के मुताबिक कोचाटोली (नामकुम) निवासी सरधु शादी समारोह में शामिल होने घर आये थे. समारोह में शामिल होने के बाद रात में चुटिया स्थित घर में रुके. सोमवार तड़के चार बजे ड्यूटी के लिए पत्नी पुतुल देवी के साथ बाइक से लातेहार के लिए निकले थे. इसी दौरान चंदवा में दुर्घटना हो गयी. सरधु के दो बेटे पप्पू बड़ाइक, अमित बड़ाइक व दो बेटी नेहा एवं दृष्टि हैं.

चारों बच्चे मकचुंदटोली में रहते हैं. जबकि सरधु अपनी पत्नी के साथ लातेहार में रहते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद रिश्तेदार व आसपास के लोग उनके घर में जुटने लगे. लोगों ने बताया कि सरधु काफी मिलनसार थे. बड़े भाई के लड़के ने बताया कि पिंडारकोम में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने आये थे. पोस्टमार्टम के बाद देर रात दोनों का शव कोचाटोली लाया गया. मंगलवार को कोचाटोली स्थित स्वर्णरेखा नदी तट पर अंतिम संस्कार होगा.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version