Jharkhand Crime News : झारखंड के लातेहार के पूर्व सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो भेजे गये जेल, ये है गंभीर आरोप

Jharkhand Crime News : लातेहार के निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो को छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दो युवतियों ने लातेहार महिला थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि डॉक्टर महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 9:00 PM

Jharkhand Crime News : लातेहार के निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अदालत में पेश करने के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. डॉक्टर महतो पर दो युवतियों ने अल्ट्रासाउंड करने के दौरान गंदी हरकत करने का आरोप लगाया था. इसी मामले को लेकर उन पर लातेहार महिला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सोमवार को डॉक्टर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार छानबीन की जा रही थी.

जेल भेजे गये निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो

निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो को सोमवार को लातेहार पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि डॉक्टर महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को महिला थाना प्रभारी सुनीता कुमारी ने उन्हें स्पेशल जज (पॉक्सो) अमित कुमार की अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Also Read: झारखंड कांग्रेस के विधायक Airport से पहुंचे थे Hotel, रजिस्टर में एंट्री किए बिना मिला था कमरा नंबर 106

पदभार ग्रहण करने से पहले गिरफ्तार

आरोपी सिविल सर्जन की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे और उन्होंने गुरुवार को जिला मुख्यालय में एनएच 75 भी एक घंटे के लिए जाम कर दिया था. मालूम हो कि डॉ एचसी महतो का एक दिन पहले ही तबादला नामकुम में उपस्वास्थ्य निदेशक के रूप में हो गया था, लेकिन पदभार ग्रहण करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर महतो पर दो युवतियों ने अल्ट्रासाउंड करने के दौरान गंदी हरकत करने का आरोप लगाया था. इसी मामले को लेकर लातेहार महिला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Also Read: West Bengal News : झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायक भारी कैश लेकर किससे मिलने जा रहे थे मंदारमनी

रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार

Next Article

Exit mobile version