शहर के बीच बहने वाले जायत्री नदी का हो रहा अतिक्रमण, उपायुक्त ने कहा होगी कार्रवाई

शहर के बीच बहने वाले जायत्री नदी का हो रहा अतिक्रमण, उपायुक्त ने कहा होगी कार्रवाई

By SHAILESH AMBASHTHA | November 20, 2025 10:22 PM

लातेहार ़ जिला मुख्यालय में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के बाद भी नदी-नालाें का अस्तित्व समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है. शहर के बीचो-बीच बहने वाली जायत्री नदी का लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. ललमटिया डैम के जल स्रोत से निकलने वाली जायत्री नदी जिसमें सालों भर पानी बहता है. उसका अतिक्रमण कर लोग अपनी स्वार्थ पूर्ति करने में लगे है. जायत्री नदी में सालों भर पानी रहने के कारण शहर का जल स्रोत भी बना रहता है. आज से 10 वर्ष पूर्व जायत्री नदी के पानी से बानपुर मुहल्ले में लोग पटवन कर कई तरह की सब्जी की खेती करते थे. लेकिन लगातार अतिक्रमण से जायत्री नदी सिकुड़ते जा रही है. संकीर्ण हो गयी जायत्री नदी : स्थानीय लोग बताते हैं कि जायत्री नदी में बरसात का पानी भरने से आसपास के कई मुहल्लों तक इसका पानी जाता था. जिससे खेती होती थी. लेकिन धीरे-धीरे जायत्री नदी का अतिक्रमण कर उसे काफी संकीर्ण बना दिया गया है. अब तो कई लोग जायत्री नदी पर अवैध ढंग से बिजली पोल और ह्यू्म पाइप डालकर उस पर अवैध रूप से पुल का निर्माण कर चुके हैं. इसके अलावा नदी के किनारे रहने वाले लोग नदी में जेसीबी चला कर उसे और संकीर्ण करने पर तुले हैं. वार्ड संख्या दो स्थित बानपुर मुहल्ले में सामुदायिक शौचालय के समीप सबसे अधिक अतिक्रमण किया जा रहा है. नदी-नाला का अतिक्रमण करना गलत : इस संबंध मे उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि नदी-नाला का अतिक्रमण करना पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है