जतरा सामाजिक सौहार्द काे बढ़ावा देता है : विधायक
जतरा सामाजिक सौहार्द काे बढ़ावा देता है : विधायक
लातेहार ़ सदर प्रखंड के पांडेयपुरा पंचायत के हेठबेसरा गांव में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा जतरा समिति के तत्वावधान में जतरा समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन लातेहार विधायक प्रकाश राम ने किया. मौके पर विधायक श्री राम ने कहा कि श्रद्धेय कार्तिक उरांव की जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह से हमें काफी सीख लने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जतरा मेला हमारी सांस्कृतिक सभ्यता की पहचान है. यह एक समारोह है जिसमें दूर-दूर से लोग आकर एक-दूसरे से मिलकर अपनी बातों का आदान-प्रदान करते हैं और सामाजिक सौहार्द काे बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि जतरा समारोह में लोग सामाजिक कार्यों को एक-दूसरे से साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि पर्व के बाद लोग खेती के कार्य में जुट जायेंगे. इसलिए पर्व के बाद इसकी महता अधिक बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि जयंती पर याद करने से उनका किया हुआ कार्य सभी के बीच एक प्रेरणा बन जाती है. इसके पूर्व मुख्य अतिथि लातेहार विधायक का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पारंपरिक मांदर की धुन पर स्वागत किया गया. इसके बाद बैगा पाहन ने पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय समिति ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल सिंह, गौरव दास, मुखिया संजय उरांव, पूर्व मुखिया राजेश कुजूर, सोनू सिंह, देवेंद्र राम, राकेश प्रसाद, मुकेश उरांव, प्रभात उरांव, मुकेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
