पड़ रही कड़ाके की ठंड, अब तक नहीं बंटा कंबल
प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे गरीब, वृद्ध, विधवा व मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे है.
बारियातू. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे गरीब, वृद्ध, विधवा व मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे है. ठंड का प्रकोप चरम पर है, पर सरकार की ओर से मिलनेवाले कंबल अब तक प्रखंड के जरूरतमंदों के बीच नहीं पहुंच पाये हैं. इससे उनकी परेशानी काफी बढ़ गयी है. लोगों ने कहा कि अब तक प्रशासन की ओर से ठंड से बचाव के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार, हर वर्ष जिला प्रशासन द्वारा सरकारी कंबल का आवंटन होते ही पंचायत प्रतिनिधियों को वितरण की जिम्मेदारी दे दी जाती थी, पर इस बार अब तक कंबल आवंटन प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई है. इसके चलते वितरण भी नहीं हो पा रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कराने की मांग की है. बैठक कल लातेहार. झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक 14 दिसंबर को शहर के होटल ब्लीस में होगी. बैठक में जिले के शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श एवं समाधान पर चर्चा की जायेगी. उक्त आशय की जानकारी संघ के हीरा प्रसाद यादव ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
