ग्राम सभा का विरोध करने का निर्णय लिया गया

प्रखंड अंतर्गत गेरेंजा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्वालय हराफू परिसर में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | December 12, 2025 9:42 PM

बालूमाथ : प्रखंड अंतर्गत गेरेंजा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्वालय हराफू परिसर में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में 16 दिसंबर को एनटीपीसी कंपनी के लिये गांव में होनेवाले गैरमजुरुआ, जंगल-झाड़ी व फॉरेस्ट लैंड एनओसी को लेकर होनेवाली ग्रामसभा का जोरदार विरोध किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि यह जमीन हमारे पूर्वजों की है. इससे ही हम अपना जीविकोपार्जन करते है. अगर उक्त कंपनी यहां आयेगी, तो हम सभी विस्थापित हो जायेंगे. सरना समिति के प्रखंड सचिव शंकर उरांव ने कहा कि कंपनी प्रशासन के संरक्षण में जबरदस्ती हमारी जमीन को हड़पना चाहती है. दलालों के माध्यम से सीधे-साधे लोगों को बरगला रही है. किसी भी कीमत पर हम खेतिहर जमीन को कंपनी को नहीं देंगे. आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. चाहे हमें सुप्रीम कोर्ट ही क्यों ना जाना पड़े. एनटीपीसी कोल माइनिंग कंपनी को जमीन नहीं देंगे. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी जमीन हस्तांतरण के लिये कंपनी को संरक्षण नहीं देने की अपील की है. मौके पर ग्राम प्रधान परमेश्वर गंझू, शंकर उरांव, कामेश्वर उरांव, केशव उरांव, सोमर यादव, संतोष गंझू, रामकेश भुइयां, सुकू उरांव, जितनी देवी, ललिता देवी, सरिता देवी, राजमणि देवी, सिटी देवी, सीमा देवी, मंजू देवी समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है