नियमित रूप से वाहनों की जांच करने का निर्देश

अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं की विस्तार से समीक्षा की.

By Prabhat Khabar | April 22, 2024 9:06 PM

लातेहार. अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को नियमित रूप से वाहनों की जांच करने तथा नियमों का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के तहत बनाये गये नियमों का पालन करना अनिवार्य है. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट की जानकारी साझा की. उप विकास आयुक्त ने सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट में दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी व विभिन्न थाना प्रभारियों को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर नियमानुसार जुर्माना लगाने की बात कही. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version