आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका, सहायिका के पदों पर 15 दिनों में नियुक्ति करने का निर्देश

आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका, सहायिका के पदों पर 15 दिनों में नियुक्ति करने का निर्देश

By SHAILESH AMBASHTHA | October 13, 2025 9:22 PM

लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में विभाग से संचालित प्रमुख योजनाओं की प्रगति, पोषण सेवाओं की स्थिति एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने पोषण ट्रैकर, समर कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति, सेविका-सहायिका रिक्तियां, आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत संरचना, बाल संरक्षण की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा सीडीपीओ को समयबद्ध लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर कई निर्देश दिये. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम ने बताया कि पूरक पोषाहार का वितरण अगस्त माह तक पूर्ण कर लिया गया है. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी विद्यालयों से किशोरियों की संख्या का आंकलन कर अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लाभुकों की नियमित प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका, सहायिका के पदों पर आगामी 15 दिनों में नियुक्ति करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया. समर अभियान की समीक्षा के क्रम में समर अभियान के तहत कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, युवतियों, गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर उपचार को लेकर एमटीएस भेजने तथा एमटीसी केंद्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए नियमित अनुश्रवण तथा निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया. मौके पर डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रेणु कुमारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है