सभी निजी अस्पतालों को नियम के अनुसार व पारदर्शी ढंग से कार्य करने का निर्देश
सभी निजी अस्पतालों को नियम के अनुसार व पारदर्शी ढंग से कार्य करने का निर्देश
लातेहार. जिला समाहरणालय में गुरुवार को उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एवं सीइए (क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट) की बैठक हुई. इसमें जिले में संचालित सभी निजी अस्पतालों को नियम के अनुसार एवं पारदर्शी ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम एवं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. सभी निजी अस्पताल संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा उन्हें अपने संस्थानों में सेवा गुणवत्ता, पंजीकरण, रिपोर्टिंग एवं दस्तावेजों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि यदि किसी भी अस्पताल में नियमों के विपरीत कार्य होते हुए पाया गया, तो संबंधित संस्थान के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आंगनबाड़ी केंद्र में 45 बच्चों के बीच नि:शुल्क स्वेटर का वितरण बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित हरिजन टोला में गुरुबार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-चार में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया. मुखिया नरेश लोहरा ने बच्चों के बीच स्वेटर बांटे. इस दौरान 45 बच्चों को स्वेटर दिया गया. मुखिया ने कहा कि बढ़ती ठंड के बीच स्वेटर का वितरण होने से निश्चित ही बच्चों व उनके अभिभावक को राहत मिलेगी. इसके अलावा केंद्र में संचालित योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की. उपस्थित लोगों ने कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों को स्वेटर मिलने से काफी लाभ होगा. यह योजना गरीब व जरूरतमंद बच्चों के लिए काफी लाभदायक है. मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका प्रियंका देवी, सहिया समुद्री देवी, सुरेंद्र प्रसाद समेत अन्य अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
