विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास तथा अबुआ आवास समेत अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई.

By VIKASH NATH | December 16, 2025 7:01 PM

विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक प्रतिनिधि बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास तथा अबुआ आवास समेत अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने की. बैठक में विभिन्न मदों की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा हुई. बीडीओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि अधूरी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाये और लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मनरेगा के तहत लंबित कार्यों की स्थिति, मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, भुगतान में पारदर्शिता बनाए रखने तथा प्रधानमंत्री व अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कहा कि योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार और आवास उपलब्ध कराना है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस अवसर पर बीपीओ केतन गुप्ता, कनीय अभियंता मो. राशिद, सहायक अभियंता दिनेश कुमार सिंह, बाबूलाल उरांव, दीपक यादव, अरविंद कुमार, महेश मुंडा, सुषमा कुमारी, उमेश कुजूर, रामदेव नगेसिया, रोजगार सेवक राजेश प्रसाद, संजय उरांव, मुन्नीलाल उरांव, परमेश्वर उरांव, रेखा कुमारी, सुजीत कुमार, शमशुल हक, सुखदेव भगत, कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू कुमार, चीकू कुमार, नरेश यादव, संजय यादव समेत अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है