.उपायुक्त ने आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का निरीक्षण किया
जिले में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित शिविर का उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया.
समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें तसवीर-22 लेट-9 निरीक्षण करते अधिकारी लातेहार. जिले में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित शिविर का उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त ने मनिका प्रखंड परिसर में आयोजित शिविर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं एवं विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिविर में आमजनों को मिल रही सेवाओं, आवेदनों के निष्पादन, काउंटरों की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में आने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाये. ताकि पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित विद्यालय केड़ एवं स्तरोन्नत उच्च विद्यालय गाड़ी व आंगनबाड़ी केंद्र गाड़ी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति, छात्र उपस्थिति, साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था एवं आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने एवं विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
