लैम्प्स गोदाम का उदघाटन, धान क्रय केंंद्र भी खुला

प्रखंड परिसर स्थित लैम्प्स गोदाम का उदघाटन जिला परिषद सदस्य चंचला देवी, उपप्रमुख विजय उरांव और प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवनंदन मुंडा ने संयुक्त रूप से किया.

By VIKASH NATH | December 16, 2025 7:10 PM

प्रतिनिधि हेरहंज. प्रखंड परिसर स्थित लैम्प्स गोदाम का उदघाटन जिला परिषद सदस्य चंचला देवी, उपप्रमुख विजय उरांव और प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवनंदन मुंडा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर श्री मुंडा ने बताया कि सरकार द्वारा धान की खरीद 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी तथा किसानों को 81 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी मिलेगा. यह गोदाम किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगा, जिससे खाद्य भंडारण की सुविधा बेहतर होगी और उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी. धान क्रय केंद्र की शुरुआत होते ही किसानों ने यहां धान बेचना शुरू कर दिया. जिला परिषद सदस्य चंचला देवी ने कहा कि गोदाम में आधुनिक भंडारण सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो खाद्य पदार्थों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में सक्षम हैं. साथ ही डिजिटल प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है, जिससे भंडारण और वितरण की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी होगी. मौके पर उपस्थित लोगों ने गोदाम की सुविधाओं का निरीक्षण किया और किसानों ने उम्मीद जतायी कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कार्यक्रम में गोदाम संचालक अध्यक्ष बालदेव उरांव, सचिव सह गोदाम प्रभारी निखिल राणा, जनसेवक नारायण भोक्ता, शिवनाथ रजक, नकुल यादव, मंगल उरांव, बिंदेश्वर यादव, रविंद्र यादव, प्रमोद यादव समेत महिला समूह की सदस्य और किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है