समय पर पहचान हो तो इलाज से पूरी तरह से ठीक हो सकता लेप्रोसी : डाॅ शोभना
समय पर पहचान हो तो इलाज से पूरी तरह से ठीक हो सकता लेप्रोसी : डाॅ शोभना
चंदवा़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 10 से 26 नवंबर तक चलने वाले लेप्रोसी (कुष्ठ) उन्मूलन पखवाड़ा की शुरूआत सोमवार को की गयी. कार्यक्रम की शुरूआत उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा शोभना तोपनो, बीडीओ चंदन प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे, पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद साहू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीलिमा व डाॅ राजेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ तोपनो के अलावे डाॅ राजेश व डॉ नीलिमा ने कुष्ठ की पहचान, लक्षण व इसके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि कुष्ठ रोग बैक्टीरिया से उत्पन्न होने वाला रोग है. अगर समय से इसकी पहचान व इलाज हो जाये तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है. बताया कि इसमें प्रारंभिक अवस्था में त्वचा पर दाग-धब्बे, चमड़ी का सुनापन्न, दाने आदि लक्षण दिखायी देते है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा ने बताया कि प्रखंड के 84 गांव में हर घर सर्वे अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए कुल 312 टीम सर्वे के लिये लगायी गयी है. इनमें महिला व पुरूष कार्यकर्ता शामिल है. पहली बार शिक्षकों को भी इसमें लगाया गया है, ताकि लोग जागरूक हो. प्रथम श्रेणी के रोगियों के लिए छह माह व द्वितीय श्रेणी के रोगियों के लिए 12 माह का उपचार कोर्स है. सभी तरह की जांच व दवा नि:शुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है. उन्होंने मीडिया कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि व समाज के जागरूक लोगों से लेप्रोसी को लेकर भ्रांतियां दूर करने व जागरूकता फैलाने में सहयोग की अपील की है. मौके पर एमटीएम कृष्णकांत, प्रभु कुमार, आभा देवी, प्रवीण कुमार भोला, मो हसीब, सुमित कुमार, सौरभ मिश्रा, सुनीता कुजूर, देवाशीष पंडया समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी, सहिया व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
