कोल ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त, महिला घायल, रोष
कोल ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त, महिला घायल, रोष
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड़ कोल परियोजना में कोयला उत्खनन के लिए किये गये हैवी ब्लास्टिंग से हरिजन टोला में एक खपरैल घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान घर के बाहर बैठी एक महिला मलबे से घायल हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. जानकारी के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया. तेतरियाखांड़ कोलियरी का ट्रांसपोर्टिंग रोड बाधित कर दिया. इससे कोलियरी में लोडिंग व अनलोडिंग कार्य ठप हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पीओ और जीएम के विरोध में नारे लगाये. ग्रामीणों ने बताया कि तेतरियाखांड़ कोलियरी के समीप ही हरिजन टोला में करीब 20-25 घर एससी परिवार रहते हैं. उनका घर खदान से महज चार सौ मीटर की ही दूरी पर है. सोमवार को हैवी ब्लास्टिंग के कारण प्रकाश राम के घर का छत बुरी तरह ध्वस्त हो गया. मलबा से उसकी मां पार्वती देवी घायल हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे घर और जमीन का सीसीएल ने अधिग्रहण किया है. हमारे जमीन के सारे कागजात जमा कर लिये गये हैं. बावजूद हमें कहीं भी विस्थापित नहीं किया गया है. आये दिन ब्लास्टिंग से दुर्घटना का भय बना रहता है. कुछ माह पूर्व भी राजेश राम का घर ब्लास्टिंग के कारण ध्वस्त हुआ था. उस वक्त सीसीएल प्रबंधन के पीओ, जीएम और थाना प्रभारी की मौजूदगी में सभी लोगों को विस्थापित करने का आश्वासन दिया गया था. इधर, खबर लिखे जाने तक जाम जारी था. मौके पर तिजू राम, बंधन राम, लीलू राम, बाढ़ो राम, सचिन राम, तेजू राम, राजेश राम, हरिहर राम, पार्वती देवी, गीता देवी, दीपा देवी, लिलवा देवी, कालू राम, महेश राम, लालदेव राम, अमन राम, शकुंती देवी, मुनिया देवी, मीना देवी, सोनी देवी, अनीता देवी, सरिता देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे. सोमवार को सीसीएल ने कोई ब्लास्टिंग कार्य नहीं किया : इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी जेपी रावत ने कहा कि सीसीएल द्वारा तय मानक से तीन सौ मीटर दूरी पर घर स्थित है. वैसे सोमवार को सीसीएल द्वारा कोई ब्लास्टिंग कार्य नहीं किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
