जीटीपीएस परिसर में शुरू हुई छात्रावास सेवा, मिलेगा लाभ

स्थानीय ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल प्रबंधन की पहल पर शुक्रवार को स्कूल परिसर में छात्रावास सुविधा की शुरुआत की गयी

By VIKASH NATH | November 28, 2025 10:07 PM

प्रतिनिधि चंदवा. स्थानीय ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल प्रबंधन की पहल पर शुक्रवार को स्कूल परिसर में छात्रावास सुविधा की शुरुआत की गयी. बतौर अतिथि उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, विद्यालय की निदेशिका कादंबरी सिंह, कर्नल राजीव ने संयुक्त रूप इसका उदघाटन किया. उदघाटन के बाद अतिथियों व अन्य लोगों ने छात्रावास परिसर व यहां मिलनेवाली सुविधा व शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली. उपप्रमुख श्री मिश्रा ने कहा कि छात्रावास के शुरू होने से दूर-दराज के अभिभावकों की परेशानी कम होगी. बेहतर आवासीय व शैक्षणिक व्यवस्था मिलेगी. निदेशिका श्रीमती सिंह व प्राचार्य हिमांशु सिंह ने छात्रावास सुविधा की जानकारी विस्तार से दी. कहा कि दूर-दराज के विद्यार्थियों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी नहीं होगी. यहां रहनेवालों विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा देने की बात कही. मौके पर पंसस नीलम देवी, सुशीला टोप्पो, करण लोहरा, राजेंद्र यादव, दीपू सिन्हा, सौरभ श्रीवास्तव, संजीव आजाद, इंद्रजीत शाह, अजय वैद्य, मो. सोनू, नौशाद अंसारी समेत अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे. छह सहायक आचार्य को मिला नियुक्ति पत्र, हर्ष हेरहंज. राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर रांची स्थित मोरहाबादी में शुक्रवार को भव्य समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. हेरहंज प्रखंड के लिये भी यह दिन काफी खास रहा. यहां के छह प्रतिभाशाली युवाओं को सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त किया गया है. इनमें कुंज बिहारी प्रसाद, प्रमोद कुमार गुप्ता, अरूण यादव, अजित यादव, प्रमोद सिंह व कमलेश यादव शामिल है. सभी नवनियुक्त शिक्षकों ने बताया कि अब जिम्मेवारी और भी बढ़ गयी है. बच्चों के विकास में वे अपना शत-प्रतिशत देंगे. नियुक्त शिक्षकों ने सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम को दिया है. पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही. स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है