होमगार्ड जवान के साथ मारपीट, संघ ने जताया विरोध
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड़ कोल परियोजना में दबंगई व मारपीट के मामले अक्सर सामने आते हैं
फोटो : 16 चांद 5 : थाना में आवेदन देने पहुंचे होमगार्ड जवान. प्रतिनिधि . होमगार्ड के जवानों ने दी अनिश्चितकाल हड़ताल की चेतावनी बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड़ कोल परियोजना में दबंगई व मारपीट के मामले अक्सर सामने आते हैं. इस बार होमगार्ड जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. होमगार्ड जवान मोहन कुमार भोक्ता ने इस मामले को लेकर बालूमाथ थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने बताया है कि 14 दिसंबर की रात करीब आठ बजे वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान खुद को विस्थापित नेता बतानेवाले गिरिधारी यादव व उसके सहयोगी बालकिशुन यादव ने ड्यूटी ठीक से नहीं करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की है. घटना के बाद तेतरियाखांड़ कोलियरी में कार्यरत सभी होमगार्ड संघ के बैनर तले विरोध जताने लगे. मंगलवार को वे सभी बालूमाथ थाना पहुंचे. आवेदन देकर दोषी की गिरफ्तारी की मांग की. ज्ञात हो कि सीसीएल की तेतरियाखांड़ कोलियरी में ट्रक मालिकों से रंगदारी के रूप में पैसे मांगने व मारपीट का मामला अक्सर सामने आता रहता है. होमगार्ड जवानों ने कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे. इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
