हवलदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हवलदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By SHAILESH AMBASHTHA | November 11, 2025 8:58 PM

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के अक्सी गांव निवासी हवलदार संदीप टोप्पो पिता पतरूस टोप्पो ने अपने घर में सोमवार दोपहर तीन बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर के सदस्य को जब इसकी सूचना मिली तो तुरंत उन्हें उतारकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ हवलदार संदीप टोप्पो रांची के सुखदेव नगर थाना में पदस्थापित थे. ये पांच नवंबर को अपने घर अक्सी आये थे. परिवार के सदस्य और पत्नी ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मानसिक स्थिति खराब होने के कारण ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 18 से पांच दिसंबर तक सभी पंचायतों में लगेगा विकास शिविर

बारियातू़ उपायुक्त के निर्देश पर 18 से पांच दिसंबर तक आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शुरू होगी. इसका उद्देश्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाना है. मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार पासवान ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में उक्त विकास शिविर का आयोजन होगा. इसके लिये सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मी को जानकारी दे दी गयी है. यहां ग्रामीणों कि समस्याओं को दूर करने का प्रयास होगा. बताया कि 18 को बालूभांग पंचायत सचिवालय, 20 को फुलसू पंचायत सचिवालय, 22 को डाढ़ा पंचायत सचिवालय, 26 गोनिया पंचायत सचिवालय, 28 साल्वे पंचायत सचिवालय, 29 बारियातू पंचायत स्थित मध्य विद्यालय परिसर, एक दिसंबर को टोंटी पंचायत सचिवालय, तीन दिसंबर को अमरवाडीह पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर व पांच दिसंबर को शिबला पंचायत भवन में शिविर लगेगा. बीडीओ ने सभी पंचायतवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है