सरस्वती विद्या मंदिर में भक्तिभाव से गुरुनानक जयंती मनायी गयी

सरस्वती विद्या मंदिर में भक्तिभाव से गुरुनानक जयंती मनायी गयी

By SHAILESH AMBASHTHA | November 4, 2025 9:55 PM

लातेहार ़ शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को गुरुनानक जयंती हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी एवं कक्षा नवम के छात्र अभिनव कुमार की माता बैजंती देवी ने गुरु नानक देव के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें कक्षा छह से नौ तक के भैया-बहनों ने भाग लिया और गुरुनानक की शिक्षाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये. भाषण प्रतियोगिता के परिणामों में गुरुनानक की जीवनी विषय पर राजलक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि प्रिंस राज दूसरे एवं यश तिवारी तीसरे स्थान पर रहे. सिख धर्म का महत्व विषय में यश गुप्ता प्रथम, आरुषी कुमारी द्वितीय और अंजनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. गुरु नानक की शिक्षा पर आधारित श्रेणी में श्रेया कुमारी प्रथम, ऋषि कुमार द्वितीय तथा पल्लवी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. सिख धर्म की स्थापना विषय में तन्मय गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. खुशी कुमारी द्वितीय तथा सौम्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. कार्यक्रम का संचालन जयंती प्रमुख फूलचंद कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के बाद सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. छह घंटे से प्रखंड में बिजली बाधित, उपभोक्ता परेशान

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बगैर सूचना छह घंटे तक बिजली बाधित रही. इस दौरान उपभोक्ता काफी परेशान रहे. जानकारी के अनुसार बिजली विभाग द्वारा 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसके कारण सुबह 10.30 बजे प्रखंड की बिजली काट दी गयी. समाचार लिखे जाने तक बिजली बाधित थी. बिजली विभाग द्वारा बगैर पूर्व सूचना बिजली बाधित करने से उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा गया. उपभोक्ताओं ने कहा कि मंगलवार को प्रखंड में साप्ताहिक हाट लगता है. इस दिन कई गांव के लोग विभिन्न काम को लेकर प्रखंड मुख्यालय आते हैं. ऐसे में बिजली काटने से बिजली संचालित दुकान समेत अन्य व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है