सीबीएसइ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्रीनफील्ड ने लहराया परचम
स्थानीय ग्रीनफील्ड एकेडमी के छात्रों ने सीबीएसइ वॉलीबॉल टूर्नामेंट (अंडर-17) में शानदार प्रदर्शन किया है.
By DEEPAK |
July 18, 2025 9:36 PM
...
चंदवा. स्थानीय ग्रीनफील्ड एकेडमी के छात्रों ने सीबीएसइ वॉलीबॉल टूर्नामेंट (अंडर-17) में शानदार प्रदर्शन किया है. क्लस्टर-3 टूर्नामेंट में यहां की टीम चौथे स्थान पर रही है. शुक्रवार की सुबह ग्रीनफील्ड एकेडमी परिसर में विजेता टीम को सम्मानित किया गय. छात्रों ने सीबीएसइ क्लस्टर-3 वॉलीबॉल टूर्नामेंट (अंडर-17 वर्ग) में उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया है. विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार सिंह व प्राचार्या अन्नाकुट्टी ने बताया कि धनबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड की टीम मौजूद थी. इस दौरान हमारी टीम ने बेहतरीन तालमेल, अनुशासन व खेल भावना का परिचय दिया, यह सभी के लिए प्रेरणादायक रहा. छात्रों की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार को गर्व है. विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सभी खिलाड़ियों को पदक व प्रमाणपत्र देकर उत्साहवर्द्धन किया गया. विद्यालय प्रबंधन ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. शिक्षकों ने कहा कि ग्रीनफील्ड एकेडमी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग मानती है. मौके पर अनुराधा सिंह, एलेक्स सर समेत विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है