साइकिल सिखने के दौरान गिरने से घायल छात्रा की मौत, गांव में शोक

साइकिल सिखने के दौरान गिरने से घायल छात्रा की मौत, गांव में शोक

By SHAILESH AMBASHTHA | November 3, 2025 10:03 PM

बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंटी पंचायत के सरहचवा टोला निवासी दिनेश उरांव की पुत्री पूजा कुमारी (13 वर्ष) की मौत रविवार की देर रात इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने बताया कि सोमवार 27 अक्तूबर को घर के समीप ही वह साइकिल सिख रही थी. इसी दौरान पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर वह जमीन पर गिर पड़ी. इससे उसके सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी. घटना के बाद परिजन उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये थे. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया था. रांची में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने सिर व छाती का ऑपरेशन व इसके लिये 60 हजार रुपये खर्च होने की बात कही थी. पैसे की व्वयवस्था को लेकर वे लोग पूजा को साथ लेकर गुरुवार 30 अक्तूबर को घर आ गये थे. यहां रविवार की रात उसकी मौत हो गयी. मृतका पूजा टोंटी-हेसला उच्च विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी. उसकी असमय मृत्यु से परिजन समेत गांव के लोग शोकाकुल हैं. निधन की सूचना मिलते ही मुखिया शांति देवी, पंसस मो होजैफा, महेंद्र उरांव समेत अन्य ग्रामीणों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सोमवार को विद्यालय परिसर मेें शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रख मृत छात्रा को श्रद्धांजलि दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है