गायत्री परिवार के संदेश व गतिविधि समाज को एकसूत्र में बांध रही है : एसडीएम
गायत्री परिवार के संदेश व गतिविधि समाज को एकसूत्र में बांध रही है : एसडीएम
बालूमाथ़ अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार की पहल पर प्रखंड मुख्यालय स्थित महानंद कुशवाहा के आवास में मंगलवार को दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गायत्री शक्तिपीठ चंदवा के परिवाजक रामनाथ जी ने दीपयज्ञ संपन्न कराया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह व लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी मौजूद थे. गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने युग गायण की प्रस्तुति दी. एसडीएम ने कहा कि गायत्री परिवार के संदेश, संस्कार व आध्यात्मिक गतिविधि समाज को एकसूत्र में बांधने का कार्य कर रही है. यह ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य वैदिक सनातन धर्म के सिद्धांतों पर आधारित एक सभ्य समाज के निर्माण के लिए लोगों के जीवन में वैचारिक व चारित्रिक परिवर्तन लाना है. इसमें दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, बाल विवाह पर रोक, मासांहार का त्याग, युवा में जनजागरण जैसे अभियान चलाये जा रहे हैं. गायत्री मंत्र के जाप और ध्यान से आध्यात्मिक शांति मिलती है. मौके पर कृष्णकांत गुप्ता, रामबालक महतो, संतोष कुमार सिन्हा, महानंद कुशवाहा, संजय कुशवाहा, प्रेमा कुमार शर्मा, ईश्वर लाल, सुनील राणा, तुलसी यादव, रविंद्र ठाकुर, लोचन यादव, लखनलाल, विनोद कुमार, दशरथ पासवान, आशीष ओझा समेत गायत्री परिवार महिला की बहनें मौजूद थीं. प्रमुख पर्यटन स्थलों के समग्र विकास को प्राथमिकता देने का निर्देश लातेहार. जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद के शासकीय निकाय की बैठक हुई. इसमें जिले में पर्यटन विकास की संभावनाओं को सुदृढ़ करने, प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा एवं पर्यटन आधार भूत संरचना को सुदृढ़ बनाने को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के समग्र विकास, उनके सौंदर्यीकरण, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार तथा पर्यटकों की सुविधा को लेकर आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को पर्यावरण संतुलन बनाये रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कार्य योजना तैयार करने की बात कहीं. बैठक में पर्यटन से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें नेतरहाट महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित करने, सड़क संपर्क, सूचना पट्ट, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रचार-प्रसार से संबंधित बिंदु शामिल है. मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
