सफाई कर्मियों की हड़ताल से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट में फैला कचरा

सफाई कर्मियों की हड़ताल से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट में फैला कचरा

By SHAILESH AMBASHTHA | December 14, 2025 9:09 PM

महुआडांड़़ झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट इन दिनों गंभीर स्वच्छता संकट से जूझ रहा है. बीते तीन महीनों से क्षेत्र के सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. बताया जा रहा है कि लगभग 60 सफाई कर्मियों को पिछले छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे नाराज होकर कर्मी काम बंद कर चुके हैं. इसका सीधा असर अब पूरे नेतरहाट में साफ दिखायी देने लगा है. पर्यटन का सीजन चल रहा है. जिसके चलते काफी संख्या में सैलानी नेतरहाट पहुंच रहे हैं. सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से कचरे की मात्रा भी लगातार बढ़ रही है. लेकिन सफाई व्यवस्था ठप रहने के कारण सड़क किनारे, जंगलों के भीतर, मोड़ और प्रमुख पर्यटन स्थलों के आसपास कचरे का ढेर लग गया है. प्लास्टिक की बोतलें, खाने-पीने के पैकेट और अन्य अपशिष्ट खुले में पड़े हैं. जिससे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द इसका समाधान नहीं हुआ तो इसका सीधा असर पर्यटन पर पड़ेगा और नेतरहाट की छवि को नुकसान होगा. सफाई कर्मियों का कहना है कि वे कई बार संबंधित विभाग और प्रशासन से भुगतान की मांग कर चुके हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. प्रशासन की चुप्पी ने हालात को और गंभीर बना दिया है. स्थानीय नागरिकों की मांग है कि सफाई कर्मियों का बकाया भुगतान तुरंत किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है