11 नवंबर को रन फॉर झारखंड से होगा स्थापना दिवस का शुभारंभ

11 नवंबर को रन फॉर झारखंड से होगा स्थापना दिवस का शुभारंभ

By SHAILESH AMBASHTHA | November 8, 2025 9:53 PM

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में झारखंड राज्य स्थापना दिवस एवं आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी. राज्य स्थापना दिवस और आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 18 से 29 नवंबर तक आयोजित करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में राज्य स्थापना दिवस पर 11 से 29 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसका शुभारंभ 11 नवंबर को रन फोर झारखंड दौड़ से की जायेगी. यह दौड़ जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में आयोजित होगी. 12 नवंबर की सुबह-ए-झारखंड कार्यक्रम में शहर के प्रमुख मार्गों पर पारंपरिक स्ट्रीट डांस का आयोजन, 13 नवंबर को नो योर टूरिस्ट प्लेस अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. इसमें जिले के युवा, स्वयंसेवी संगठन एवं छात्र प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे. 11 से 14 नवंबर तक स्कूल और कॉलेजों में झारखंड 25 थीम पर चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें परिसंपत्ति वितरण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वीर शहीदों का सम्मान और जनकल्याणकारी घोषणाएं शामिल है. आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को प्रदान किया जाना है. बैठक में डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, एसडीओ अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है