श्री राम के आदर्शों पर चलकर ही होगी सभ्य समाज की स्थापना : विधायक

प्रखंड मुख्यालय में महावीर मंदिर पूजा समिति के नेतृत्व में श्री रामनवमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया

By VIKASH NATH | April 8, 2025 7:44 PM

फोटो : 8 चांद 1 : मंचस्थ अतिथि. 8 चांद 2 : कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार. प्रतिनिधि बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय में महावीर मंदिर पूजा समिति के नेतृत्व में श्री रामनवमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. कई अखाड़ा कमेटियों ने मिलकर भव्य शोभायात्रा सह झांकी निकाली. शोभा यात्रा निर्धारित मार्ग से होते हुए पुराने बस स्टैंड परिसर पहुंची. यहां अखाड़ा में कई बेहतरीन खेल-तमाशा व कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राम ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलकर ही सभ्य समाज की स्थापना हो सकती है. तमाम लोगों से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की. समिति अध्यक्ष रोशन साहू ने कहा कि अपने पिता स्व. राजेंद्र प्रसाद साहू की तरह ही बालूमाथ में रामनवमी को भव्य बनाया मेरा प्रयास होगा. श्री राम के आदर्शों को अपनाकर व पिता के पदचिन्ह पर चलकर सामाजिक एकता को मजबूत करने का प्रयास जारी रहेगा. इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष श्री साहू, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, एसडीओ अनिल मिंज, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अखाड़ा कमेटी द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की गयी. महाबीर मंडल मुरपा मोड़ की कृष्ण व सुदामा की दोस्ती का चित्रण बेहतरीन रहा. समिति द्वारा उज्जैन से आये कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर बेहतरीन शमां बांधा. चट्टी टोला पूजा समिति, हरिजन मोहल्ला, महाबीर मंडल बाजारटांड़, चेताग व टमटमटोला कमेटी द्वारा भी भव्य झांकी प्रस्तुत की गई. महाबीर मंडल मुरपा मोड़ की झांकी प्रथम महावीर मंडल मुरपा मोड के झांकी को प्रथम स्थान मिला. वही चट्टी टोला को द्वितीय, बड़का बालूमाथ को तृतीय व टमटम टोला, चेताग व हरिजन मोहल्ला की झांकी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों को पगड़ी पहनाकर तलवार व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बीडीओ सोमा उरांव, सीओ विजय कुमार, अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी केपी सिंह, एसआई शमीम खान, केके शर्मा, बलियारपुर सीओ प्रवीण सिंह, प्रदीप सिंह, जावेद रंजीत यादव, कृष्णा यादव, सुनील पांडेय, भुनेश्वर साव, महावीर मंडल पूजा समिति के विशाल कुमार, गोलू, दिवाकर प्रसाद, बहादुर साव, अर्जुन कुमार, गोविंद कुमार, संतोष कुमार, विनोद साव, सागर कुमार, मनोहर साव, अमन प्रेम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है