सिर्फ राजस्व वसूली पर ध्यान, साफ-सफाई व सुविधा नगन्य
सिर्फ राजस्व वसूली पर ध्यान, साफ-सफाई व सुविधा नगन्य
चंदवा़ स्थानीय इंदिरा गांधी चौक पर जिला परिषद लातेहार द्वारा संचालित बस पड़ाव परिसर में सुविधा नगन्य है. जिला परिषद द्वारा सिर्फ राजस्व वसूली पर ध्यान दिया जा रहा है. सुविधा के नाम पर परिसर में एक यात्री शेड भी नहीं है. ज्ञात हो कि इस बस स्टैंड से होकर प्रतिदिन रांची, दिल्ली, हजारीबाग, सिमडेगा, छतीसगढ़, ओडिशा समेत अन्य स्थान के लिए बस गुजरती है. बस स्टैंड से जिला परिषद को प्रतिवर्ष लाखों रुपये की आमद होती है, पर व्यवस्था यहां जीरो है. यहां यात्री बस भी स्टैंड के भीतर नहीं जाती. कई बस एनएच पर ही खड़ी रहती है. इसके कारण लगातार जाम व दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. शांति समिति की बैठक में कई बार यह मामला उठाया जाता रहा है, पर समस्या दूर नहीं हो रही. लाखों रुपये राजस्व देने वाले इस बस स्टैंड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. भीतर घुसते ही बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है. शौचालय का निर्माण कराया गया है, पर निर्माण के करीब डेढ़ वर्ष बाद भी इसपर ताला लटका पड़ा है. ज्ञात हो कि गुरुवार को जिला परिषद लातेहार में उक्त बस स्टैंड की नीलामी 31 मार्च 2025 तक के लिए 9,40,000 रुपये में दी गयी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इतना राजस्व देने के बाद भी स्टैंड की साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था नहीं होना हास्यपद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
