चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहनेवाले बैंक कर्मी पर प्राथमिकी

लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले लातेहार एसबीआइ के सहायक अविनाश एक्का के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar | April 18, 2024 9:16 PM

लातेहार. लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले लातेहार एसबीआइ के सहायक अविनाश एक्का के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उदय कुमार ने लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. एसबीआइ के सहायक अविनाश एक्का को लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम मतदान पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. 13 अप्रैल को बनवारी साहू महाविद्यालय में उनका प्रथम चरण का प्रशिक्षण निर्धारित किया गया था, लेकिन वे अनुपस्थित रहे. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर कोई पदाधिकारी व कर्मी लापरवाही बरतते हैं, तो उनपर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version