अभियान चला कर लोगों को मताधिकार का महत्व बतायें : डीडीसी

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई.

By Prabhat Khabar | March 27, 2024 8:48 PM

लातेहार. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह ने की. मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वीप कैलेंडर के तहत आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जायेंगे, जिसमें लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न संस्थानों के साथ मिल कर मैराथन, हस्ताक्षर अभियान, सोशल मीडिया कैंपेन, प्रभातफेरी, जिंगल, प्रतियोगिता आदि शामिल है. साथ ही इस कार्य में सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा सके. इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर उप विकास आयुक्त ने सभी संस्थान से आये प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यूनिक, इनोवेटिव कार्ययोजना बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों को मताधिकार का महत्व बतायें. उन्होंने सभी सरकारी, गैर सरकारी संगठनों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप गठित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी के अलावा जेएसएलपीएस, माइनिंग कंपनियों के प्रतिनिधि, पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि व रेलवे के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version