कुजरी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण

कुजरी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण

By SHAILESH AMBASHTHA | December 10, 2025 9:45 PM

चंदवा़ बाल विकास परियोजना कार्यालय की पहल पर उपलब्ध कराया गया स्वेटर बुधवार को कामता पंसस अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, सेविका सुषमा वैद्य के नेतृत्व में कुजरी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच बांटे गये. सेविका सुषमा वैद्य ने बताया कि केंद्र में कुल 35 बच्चे नामांकित हैं. बुधवार को सभी नामांकित बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिया गया है. पंसस अयुब खान ने कहा कि ठंड काफी बढ़ गयी है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेवारी है. उन्होंने अभिभावकों से भी ठंड के दिनों में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर केंद्र भेजने की अपील की. कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य पर बेहतर कार्य हो रहा है. मौके पर केंद्र की सहायिका मनीषा देवी, मेहरून बीवी, शीतल देवी, सुनीता देवी, ललीता देवी, जसीना बीवी, रुबी बीवी, आसमीना खातून, फरजाना खातून, हलीमा बीवी, हमीमा बीवी, अरमाना खातून, तनुजा खातून, परतीमा देवी, नमीना देवी, राजीता देवी, उषा देवी, लक्ष्मी देवी, रूबी देवी, बसंती देवी, सुषमा देवी, काजल देवी, सुलेखा देवी, आरती देवी, अंजली देवी, रेणु देवी, छाया देवी, नीतू देवी समेत कई अभिभावक मौजूद थे. लक्ष्य द गोल एकेडमी में साइंस एंड क्राफ्ट एग्जिबिशन, बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

चंदवा़ अलौदिया पंचायत अंतर्गत हरैया गांव में संचालित लक्ष्य द गोल एकेडमी परिसर में बुधवार को साइंस एंड क्राफ्ट एग्जिबिशन लगाया गया. बच्चों ने विज्ञान व कला से जुड़े विविध मॉडल एवं क्राफ्ट बनाये. इसमें चंद्रयान, बाॅयोडायवर्सिटी, सोलर सिस्टम, सोलर एनर्जी व मैग्नेट से संचालित बिजली उत्पादन के मॉडल मुख्य आकर्षण रहें. छोटे बच्चों के क्राफ्ट ने भी लोगों का ध्यान खिंचा. अभिभावकों ने प्रदर्शनी की प्रशंसा की. विद्यालय के प्राचार्य राहुल मिश्रा व धनंजय कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में सीखने की क्षमता विकसित होती है. प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान व कला के प्रति जागरूकता और रुचि विकसित करना था. कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के लिए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. आयोजन को सफल बनाने में अदिति कुमारी, नंदिनी कुमारी, किरण, चंदन, सुनीता मुखर्जी, नीतू सोनी, काजल, सुमन समेत अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है