आम जनता के कार्यों का त्वरित व पारदर्शी ढंग से निपटारा करें
आम जनता के कार्यों का त्वरित व पारदर्शी ढंग से निपटारा करें
बरवाडीह. लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान अंचल राजस्व उप निरीक्षक कार्यालय पहुंच कर राजस्व उप निरीक्षक की उपस्थिति में विभाग का राजस्व वसूली, पेंशन समेत संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया. एसडीएम के औचक निरीक्षण करने पहुंचने पर कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एसडीएम ने प्रखंड के सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, पेंशन शाखा, आधार केंद्र सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों का देर शाम तक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच की और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान कई विभागों में कार्य की सुस्ती देखकर एसडीएम ने नाराजगी जतायी और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी कर्मियों को कार्यालय में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने, अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने और आम जनता के कार्यों का त्वरित व पारदर्शी ढंग से निपटारा करने के निर्देश दिये हैं. बाजार क्षेत्र में एक भी स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने तत्काल मुख्य चौक-चौराहे पर ठंड को देखते हुई अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश सीओ को दिया. दंत्तोपंत ठेंगड़ी मेला आज
लातेहार. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के जिला नियोजन कार्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम के समीप एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. मेला मेें झारखंड राज्य के अलावा बाहर की 27 कंपनियां भाग ले रही है. जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेला की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने जिले के युवक-युवतियों से मेला में भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
