झामुमो की बैठक में संगठन को मजबूत करने व स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा
झामुमो की बैठक में संगठन को मजबूत करने व स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा
बरवाडीह़ प्रखंड के पुराना ब्लॉक परिसर में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 15 नवंबर को झारखंड राज्य स्थापना दिवस मनाने की तैयारी एवं संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई. श्री तिवारी ने कहा कि झामुमो की सरकार झारखंड की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है. हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह संगठन की नीतियों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाये. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन की पकड़ मजबूत करने के साथ ही जनता से सीधा संवाद बढ़ाना जरूरी है. बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही मंईयां सम्मान योजना से वंचित लाभुकों को इस माह के अंत तक आयोजित शिविरों में आवेदन करवाने पर विशेष बल दिया गया. साथ ही झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गयी. मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता विक्टर केरकेट्टा, प्रखंड सचिव रितेश गुप्ता, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रजापति, सुपीरियन मिंज, आमिर खान, कुर्बान अंसारी, विपिन बिहारी सिंह, दिगेश्वर सिंह, सतन यादव, विकास सिंह, कुणाल और नागेश्वर उरांव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
