बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय शुरू नहीं होने से अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में मायूसी
बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय शुरू नहीं होने से अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में मायूसी
बरवाडीह़ प्रखंड में शुरू होने वाले केंद्रीय विद्यालय का संचालन अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है, जिससे अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में निराशा का माहौल है. इसी मुद्दे को लेकर स्थानीय जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने जुलाई माह में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को लिखित शिकायत भेजी थी, जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और रेलवे की लापरवाही को प्रमुख कारण बताया गया था. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केवीएस ने रेलवे को पुनः पत्राचार किया है. पत्र में विद्यालय निर्माण को लेकर चयनित लगभग 10 एकड़ भूमि को 99 वर्षों के लिए हस्तांतरण करने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का अनुरोध किया गया है. साथ ही अस्थायी रूप से विद्यालय संचालन के लिए उपयुक्त भवन उपलब्ध कराने की भी मांग की गयी है. यह जानकारी केवीएस के सहायक आयुक्त सुरेश सिंह ने पत्र के माध्यम से जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर को दी है. पत्र में बताया गया है कि प्रखंड के लोगों को उम्मीद थी कि मार्च से मई के बीच केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू हो जायेगा. लेकिन रेलवे और केवीएस के बीच सामंजस्य की कमी के कारण चिह्नित भूमि और भवन के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. जबकि विद्यालय खोलने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही थी. केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी सह प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जैसे ही भूमि पट्टा की प्रक्रिया पूरी होती है, विद्यालय संचालन से जुड़ी शेष तैयारियां तेज कर दी जायेगी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले सत्र में बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय अवश्य खुल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
