सलैया पंचायत में लगा विकास शिविर, कुल 978 आवेदन आये
सलैया पंचायत में लगा विकास शिविर, कुल 978 आवेदन आये
हेरहंज ़ प्रखंड के सलैया पंचायत अंतर्गत कसमार गांव में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिप सदस्य चंचला देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, बीडीओ अमित कुमार, सीओ दिवाकर दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम मौजूद थे. शिविर में सभी विभाग के स्टॉल लगाये गये थे. अधिकारियों ने शिशुओं का अन्नप्राशन्न भी कराया. सभी विभाग के स्टॉल पर कुल 978 आवेदन मिले. श्रवण राम ने कई योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में योजना का लाभ लेने की अपील की. इस दौरान स्वीकृति पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर सीआइ बासुदेव महतो, एमओ शिवनंदन मुंडा, बीपीओ हेमंत कुमार, पंचायत सेवक अर्जुन राम, रोजगार सेवक मंसूर आलम, मेराजुल हक, उमाशंकर प्रसाद, जेएसएलपीएस कर्मी, प्रखंड व अंचल कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर व ग्रामीण मौजूद थे. आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर आज
लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय आश्रम में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने दी. उन्हाेने बताया कि उक्त शिविर में वार्ड नंबर तीन और सात के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने दोनों वार्ड के लोगो से शिविर में भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
