शिक्षकों को बेवजह परेशान नहीं करे विभाग: प्रदेश अध्यक्ष
शिक्षकों को बेवजह परेशान नहीं करे विभाग: प्रदेश अध्यक्ष
लातेहार ़ झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ (जेपीएसएस) के बैनर तले रविवार को होटल ब्लिस के सभागार में जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्रगान से किया गया. प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू ने कहा कि जिले में विगत 10 वर्षों से नियुक्त शिक्षक की अभी तक सेवा संपुष्टि नहीं करना विभाग के पदाधिकारी की नाकामी को दर्शाता है. जिले भर के शिक्षकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है. इसके लिए मैं राज्य स्तर पर शिक्षा सचिव और मुख्यमंत्री से लातेहार के शिक्षकों की समस्या को लेकर बात की जायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि लातेहार जिला में शिक्षकों के बीच इस तरह की स्थिति पैदा कर दिया गया है कि शिक्षकों में डर का माहौल व्याप्त है. प्रदेश संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि वर्तमान स्थिति एवं प्रकाशित समाचार में दो शिक्षक पर दोहन के लगे आरोप की निष्पक्ष जांच करायी जाये और वास्तविक दोषी पर कार्रवाई की जाये. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ताज मो, अतुल सिंह, अरविंद कुमार, ब्रजेश कुमार, जगतमणि वैध, अनूप कुमार, उमेश सिंह उजाला, दिलीप सिंह, अनिल कुमार, अखिलेश पांडेय, अवध बिहारी पांडेय, संजीव कुमार चंद्र, रोहित कुमार, प्रदीप सिंह, नीरज कुमार, राजेश कुमार, रमेश मिश्रा, अनु कुमार रवि, अनीश कुमार सिंह, संजय प्रसाद, रहीश अंसारी, प्रमोद यादव, राजीव कुमार, राजेश्वर सिंह, राकेश गुप्ता, पवन यादव, जितेंद्र कुमार, सुशील यादव, संजय प्रसाद, प्रवीण यादव, मुक्तेश्वर मेहता, प्रेमचंद प्रसाद, अनिल यादव व संतोष कुमार त्रिपाठी समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
