अधूरे अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग
अधूरे अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग
By SHAILESH AMBASHTHA |
December 18, 2025 9:53 PM
...
बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय में अर्द्धनिर्मित बंद पड़े अस्पताल भवन निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की मांग को लेकर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने पूर्व मंत्री सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो को पत्राचार किया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर में अस्पताल निर्माण को लेकर भूमि पूजन व शिलान्यास किये दो साल हो गये हैं. संवेदक ने कार्य शुरू किया, पर इसे अधूरा छोड़ दिया है. फिलहाल निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है. पत्र में बताया है कि यहां अस्पताल भवन निर्माण को लेकर 17 दिसंबर 2023 को भूमि पूजन तत्कालीन सांसद सुनील कुमार सिंह व विधायक बैद्यनाथ राम किये थे. वर्तमान में बालूमाथ सीएचसी शहर में बने व्यायामशाला भवन में संचालित हो रहा है. यह भवन भी जर्जर हो चुका है. यहां कमरों के अभाव में एक ही हॉल में कई मरीजों का इलाज, दवा वितरण व अन्य कार्य किये जाते हैं. इससे चिकित्सक, कर्मी व स्थानीय मरीजों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बंद पड़े अस्पताल भवन निर्माण कार्य को अविलंब शुरू कराने की मांग मुख्य सचेतक से की है. सुंगधा देवी सर्वसम्मति से बनीं सहिया
लातेहार. सदर प्रखंड के वार्ड संख्या 14 चंडनडीह स्थित सामुदायिक भवन परिसर में शहरी सहिया चयन को लेकर वार्ड सभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति, लातेहार द्वारा किया गया. वार्ड सभा की अध्यक्षता महिला आरोग्य समिति की अध्यक्ष अनीता देवी ने की. सभा में वार्ड के सभी ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही. स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस सभा में सर्वसम्मति से सुगंधी देवी को वार्ड संख्या 14 का शहरी सहिया चुना गया. सहिया चयन की पूरी चुनाव प्रक्रिया एसटीटी बंधु उरांव, बीटीटी किरण देवी एवं बीटीटी सत्य प्रकाश की देखरेख में पारदर्शी तरीके से संपन्न किया गया. मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद इंद्रदेव उरांव व तरसिला कुजूर सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है