सरकार की गैर-हितकारी नीतियों का विरोध करने का निर्णय

सरकार की गैर-हितकारी नीतियों का विरोध करने का निर्णय

By SHAILESH AMBASHTHA | November 10, 2025 8:38 PM

बेतला़ ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलाॅइज यूनियन (एआइपीइयू ग्रुप सी) की केंद्रीय वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को संपन्न हुई. झारखंड सर्किल की ओर से पलामू डिवीजन के बेतला नेशनल पार्क परिसर स्थित वनविहार में इसका आयोजन किया गया था. बैठक में यूनियन के सदस्यों ने एकजुट होकर सरकार की गैर-हितकारी नीतियों का विरोध करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को साझा किया और उनके समाधान को लेकर गहन विचार-विमर्श किया. कई बिंदुओं पर आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. विशेष रूप से पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने के लिए आंदोलन तेज करने पर बल दिया गया. बैठक में झारखंड यूनियन अध्यक्ष इंद्रजीत पांडेय, सचिव पुरंजय कुमार, जनरल सेक्रेटरी नरेश गुप्ता, पूर्व जनरल सेक्रेटरी आरएन पराशर, डिवीजन सेक्रेटरी रूपेश कुमार, बिहार के कुलदेव यादव, ओडिशा के राजेश बोहिदर, कर्नाटक के जानकी रमन, तमिलनाडु के वीरमनी, केरल के विनोद कुमार, मध्यप्रदेश के साख्या, राजस्थान के विनय जोशी सहित अन्य राज्यों के पदाधिकारी शामिल हुए. बताया गया कि झारखंड में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर डाक विभाग कर्मियों की यूनियन की यह बैठक हुई है. दो वर्ष पूर्व इसी तरह की बैठक हैदराबाद में आयोजित की गयी थी. कार्यक्रम के संचालन में ओजीएस रुपेश वर्मा, मनोज कुमार, श्याम कुमार, अरविंद घोष, सुधीर सिंह, पिंटू कुमार और सुजीत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है