14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय
प्रखंड मुख्यालय के आंबेडकर भवन मे मंगलवार को मंच के मुख्य संरक्षक बिरजू राम की अध्यक्षता में बैठक हुई.
तसवीर-8 लेट-3 उपस्थित लोग बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के आंबेडकर भवन मे मंगलवार को मंच के मुख्य संरक्षक बिरजू राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें आगामी 14 अप्रैल को होने वाली अंबेडकर जयंती की तैयारी को लेकर विचार किया गया. बैठक मे पूर्व की भांति धूमधाम से आंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. मंच के संरक्षक रविंन्द्र राम ने कहा की बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के बनाये संविधान का देन है की सभी समुदाय एवं सभी वर्ग के लोग को हर तरह का फायदा मिल रहा है. जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा की हमारे जैसा आदमी भी आज एक जनप्रतिनिधि जो संविधान की देन है. राजेंद्र सिंह खरवार ने कहा की बाबा साहब का संविधान गरीब गुरबों दबे कुचलों की पहचान है. बैठक में निर्णय लिया गया की 14 अप्रैल को 11 बजे पुराना ब्लॉक प्रांगण से कार्यक्रम की शुरुआत शोभा यात्रा से होगी, जो प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण करेगी. इसके बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया. मौके पर कमलेश सिंह, कृष्णा सिंह, सुरेन्द्र राम, दीपक कुमार बादशाह, डाक्टर रमेश कुमार व मुंशी राम सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
