डीएवी पब्लिक स्कूल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीता प्रथम पुरस्कार
डीएवी पब्लिक स्कूल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीता प्रथम पुरस्कार
लातेहार ़ भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती और झारखंड स्थापना की रजत वर्ष पर जिला मुख्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उपाध्यक्ष अनीता सिंह और उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चंदवा द्वारा गाये गये स्वागत गीत से हुआ. इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मनिका और लातेहार ने आकर्षक पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. जबकि केंद्रीय विद्यालय लातेहार, लातेहार पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रमों में डीएवी पब्लिक स्कूल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. डीएवी के बच्चो ने संगीत शिक्षक सूरज मिश्रा के सानिध्य में लातेहार जिला के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन स्थलों का चित्रण गीत और नृत्य से किया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को दूसरा और केंद्रीय विद्यालय ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया. कार्यक्रम में उपस्थित विधायक रामचन्द्र सिंह और उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता समेत अन्य अतिथियों ने पुरस्कारों का वितरण किया. मंच का संचालन स्वर संगम के आशीष टैगोर और ब्रजेश मिश्रा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
