देवनद तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, स्नान-दान कर की पूजा

देवनद तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, स्नान-दान कर की पूजा

By SHAILESH AMBASHTHA | November 5, 2025 9:52 PM

चंदवा़ कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को पूरे प्रखंड में उत्सव का माहौल रहा. सभी छठ घाट पर व्रतियों ने स्नान-दान कर पूजा की. कथा सुनी और प्रसाद ग्रहण किया. प्रखंड में देवनद व भुसाड़ नदी स्थित छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही लोग देवनद तट पर पहुंचने लगे थे. श्रद्धालुओं ने यहां आस्था की डुबकी लगायी. देवनद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा व दान किया. इसके बाद यहां पूर्णिमा की कथा भी सुनी. इसके बाद श्रद्धालुओं ने छठ का प्रसाद ग्रहण किया. पंडित बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्योदय से पूर्व ही पवित्र सरोवर में स्नान कर दीपदान व दान का खास महत्व है. बताया कि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का अंत भी किया था. इसी कारण से इसे त्रिपुरी पूर्णिमा भी कहा जाता है. इसकी खुशी में देवताओं ने हजारों दीप जलाकर दीवाली मनायी थी. देवनद पर श्रद्धालुओं के लिए विवेकानद छठ पूजा समिति की पहल पर प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी. शाम में लोगों ने घरों में दीप जलाऐ और खुशियां मनायीं. अज्ञात अपराधियों ने ट्रैक्टर में लगायी आग

गारू. प्रखंड के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव में मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने आदर्श कुमार उर्फ चंचल के ट्रैक्टर जेएच19डी-3192 में आग लगा दी. जिससे ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चंचल के घर के पास खड़ी थी. मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने उसमें आग लगा दी. आग देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह जल चुका था. घटना की सूचना मिलते ही बारेसाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. ट्रैक्टर में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व छठी साव के सवारी वाहन में आग लगायी गयी थी. इस घटना से वाहन चालकों में दहशत है. बारेसांढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थाना प्रभारी के अनुसार इस घटना में स्थानीय अपराधियों का हाथ बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है