दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में कई कंपनी के प्रतिनिधि हुए शामिल, कई को मिला अनुशंसा पत्र
जिला मुख्यालय में खेल स्टेडियम के समीप शुक्रवार को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया.
तसवीर-12 लेट-6 उद्घाटन करते अतिथि वरीय संवाददाता. लातेहार. जिला मुख्यालय में खेल स्टेडियम के समीप शुक्रवार को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेला का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह व हरिशंकर यादव ने संयुक्त रूप से किया. रोजगार मेला का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि लातेहार जैसे सुदूर जिला में रोजगार मेला का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम है. रोजगार मेला में जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के कई साधन उपलब्ध कराये गये हैं. लोगों को राेजगार से जोड़ने का काम किया गया : डीडीसी डीडीसी ने कहा कि रोजगार मेला में अलग-अलग राज्यों के कई कंपनियाें द्वारा जिले के बेरोजगार लोगों को राेजगार से जोड़ने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि यह सुनहरा अवसर है कि लातेहार में रोजगार के लिए मेला का आयोजन किया गया. लातेहार विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि रोजगार मेला का आयोजन किया जाना अच्छी पहल है. उन्होंने श्रम नियोजनालय विभाग से आगे भी इसे जारी रखने की बात कही. स्वागत भाषण देते हुए जिला नियोजन सह जिला कौशल पदाधिकारी संतोष कुमार ने रोजगार मेला के पृष्ठ भूमि के बारे मे बताया. उन्होंने कहा कि पांच राज्यो के 28 कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए. जिनके द्वारा जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को राेजगार से जोड़ने का काम किया गया. उन्हाेंने कहा कि 4198 पदों पर बहाली होनी है. जिसके लिए अलग-अलग कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को रोजगार के बारे मे जानकारी दी गयी. मेला में कई कंपनियाें द्वारा जिले के कई युवक युवतियों के बीच अनुशंसा पत्र का वितरण किया गया. इसके पूर्व सभी अतिथियों ने राेजगार मेला में लगे अलग-अलग कंपनियो के स्टॉल का निरीक्षण किया. सभी अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया. मौके पर जिला नियोजन विभाग के सभी कर्मी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
