प्रेम, त्याग और भाईचारे का संदेश देता है क्रिसमस : डॉ सैमुअल लकड़ा

प्रेम, त्याग और भाईचारे का संदेश देता है क्रिसमस : डॉ सैमुअल लकड़ा

By SHAILESH AMBASHTHA | December 21, 2025 10:01 PM

लातेहार ़ जिला मुख्यालय के पहाड़पुरी मुहल्ला में रविवार को संयुक्त चर्च समिति के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ सैमुअल लकड़ा, जीवन लकड़ा, फादर फिलिप तथा जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष अनूप खाखा के स्वागत भाषण से हुई. मुख्य अतिथि डॉ सैमुअल लकड़ा ने कहा कि प्रभु यीशु के जन्मोत्सव से पूर्व चारों ओर उमंग और उल्लास का वातावरण यह सीख देता है कि जीवन में जब भी खुशी आये, उसे शांति और संयम के साथ स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने अपने त्याग और बलिदान के माध्यम से समाज को प्रेम, करुणा और मानवता का संदेश दिया. जब पूरी दुनिया अंधकार में थी, तब मानवता के उद्धार के लिए यीशु का अवतरण हुआ. क्रिसमस का पर्व लोगों को बेहतर जीवन जीने की प्रेरणा देता है. फादर फिलिप ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह इस संसार में भाईचारा, प्रेम और शांति का संदेश लेकर आयें थे. उन्होंने कभी हिंसा का समर्थन नहीं किया. प्रभु यीशु की जीवनी हमें आपसी एकजुटता बनाये रखते हुए सामाजिक दायित्व निभाने की सीख देती है. कार्यक्रम के दौरान कोयर ग्रुप की महिलाओं ने यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर आधारित गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का मंच संचालन राजन ने किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. मौके पर प्रभु दास कुजूर, सुनील बैक, रिंकू कच्छप, उदय निलेश टोप्पो, सुक्रिता कुजूर, क्लीमिंसिया टोप्पो, बिलासी टोपनो, फलोरा मिंज, पॉल एक्का, सुनील खेस, पूनम खलखो, माबेल टोप्पो, एमिल एक्का, सुलेमान एक्का, सुशीला एक्का, फ्रांसिसका तिग्गा, सिस्टर जूलियट, एलेन रौशनी करकट्टा, दिव्या सोरेन कश्यप, मंगलदास बैंक, अल्मा पन्ना, मेरी विनोदनी कच्छप, दिव्या कच्छप, रोमी एक्का, रवि भूषण राजे, जोसेफ लकड़ा सहित काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है