एनीमिया और कुपोषण को लेकर चलाया जा रहा है अभियान : शैलेश चंद्रा
एनीमिया और कुपोषण को लेकर चलाया जा रहा है अभियान : शैलेश चंद्रा
बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय में कोल इंडिया की अनुषांगी कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआइएल) की पहल पर पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. सीएमपीडीआइ के अधिकारी शैलेश चंद्रा ने कहा कि सीएमपीडीआइ और टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से एनीमिया एवं कुपोषण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रांची जिले के खलारी प्रखंड और लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड में तीन सरकारी विद्यालयों में 1440 छात्राओं की रक्त जांच की गयी थी. इसमें हीमोग्लोबिन, आयरन, पीसीवी व विटामिन डी-3 की भारी कमी पायी गयी थी. इसे लेकर अगले छह माह तक कंपनी और संस्था के संयुक्त प्रयास से अभियान चलाकर विद्यार्थियों को उचित पोषण, स्वास्थ्य नियम, मासिक धर्म, स्वच्छता एवं किशोरावस्था में गर्भधारण से बचाव जैसे विषयों पर शिक्षित किया जायेगा. इसे लेकर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति का भी गठन किया जाना है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का प्रयास होगा कि अगले छह माह में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिले. मौके पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. इसे छात्राओं के बीच वितरित भी किया गया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य संस्था के अधिकारी पंकज कुमार पांडेय, विद्यालय की प्रधानाचार्य रूबी बानो, कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक शशिनंदन कुमार वर्मा, सीएमपीडीआइ के मनीष तोहारा व टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फाउंडेशन के आशुतोष रंजन, भास्कर दास गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
