परहिया परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया
परहिया परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के आरा गांव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो की सभा मंगलवार 30 दिसंबर को होगी. उक्त जानकारी पार्टी के लातेहार जिला सचिव चंदन कुमार बड़ाइक ने दी. उन्होंने बताया कि मगध कोलियरी अंतर्गत चमातु और आरा गांव के ग्रामीण पिछले कई दिनों से जयराम महतो को बुलाने की मांग कर रहे थे. यहां सीसीएल कंपनी विस्थापितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. पूरा इलाका प्रदूषण से त्रस्त है. रोजगार, मुआवजा व विस्थापन समेत अन्य मुद्दे हैं, जिसपर सीसीएल पहल नहीं कर रही है. जयराम महतो कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या को जानेंगे. बताते चले कि इससे पूर्व यह कार्यक्रम यहां 28 दिसंबर को होना था. चंदवा में जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने बैठक कर इसकी जानकारी दी थी. अब यह कार्यक्रम 30 को होगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी के नेता पप्पू यादव, मुकेश राम समेत अन्य लोग प्रचार-प्रसार में लगे हैं. अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम तक लाने का प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
