परहिया परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया

परहिया परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया

By SHAILESH AMBASHTHA | December 20, 2025 10:25 PM

हेरहंज ़ दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के हूर ग्राम अंतर्गत परहिया टोला में आदिम जनजाति परहिया परिवारों के बीच प्रशासन की पहल पर कंबल का वितरण किया गया. उपप्रमुख विजय उरांव व बीडीओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे. इस मौके पर विजय उरांव ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले. कहा कि एक सप्ताह से ठंड काफी बढ़ गयी है. ऐसे में जरूरतमंदों को कंबल देने से लाभ मिल रहा है. बीडीओ ने कहा कि बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये कंबलों का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है, ताकि वे ठंड से सुरक्षित रह सकें. कंबल पाकर परहिया परिवार के लोगों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान मुखिया प्रीति कुजूर, कर्मी रौशन कुमार के अलावे ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. अब 30 को होगी बालूमाथ में जयराम महतो की सभा

बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के आरा गांव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो की सभा मंगलवार 30 दिसंबर को होगी. उक्त जानकारी पार्टी के लातेहार जिला सचिव चंदन कुमार बड़ाइक ने दी. उन्होंने बताया कि मगध कोलियरी अंतर्गत चमातु और आरा गांव के ग्रामीण पिछले कई दिनों से जयराम महतो को बुलाने की मांग कर रहे थे. यहां सीसीएल कंपनी विस्थापितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. पूरा इलाका प्रदूषण से त्रस्त है. रोजगार, मुआवजा व विस्थापन समेत अन्य मुद्दे हैं, जिसपर सीसीएल पहल नहीं कर रही है. जयराम महतो कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या को जानेंगे. बताते चले कि इससे पूर्व यह कार्यक्रम यहां 28 दिसंबर को होना था. चंदवा में जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने बैठक कर इसकी जानकारी दी थी. अब यह कार्यक्रम 30 को होगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी के नेता पप्पू यादव, मुकेश राम समेत अन्य लोग प्रचार-प्रसार में लगे हैं. अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम तक लाने का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है