शिविर में कई लोगों को मिला सरकारी योजना का लाभ

नगर पंचायत क्षेत्र के सामुदायिक भवन वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | November 28, 2025 10:02 PM

तसवीर-28 लेट-2 प्रतीकात्मक चाभी सौंपते अतिथि लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के सामुदायिक भवन वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे वार्ड 12, 13 एवं 14 के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया. मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह और सांसद प्रतिनिधि आनंद सिंह ने शिविर का उदघाटन किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओ का लाभ लेकर लोग अपने जीवन स्तर का सुधार सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि लोगों को सरकारी योजना का लाभ उनके घर पर मिले इसी उद्देश्य से वार्ड वार शिविर लगाकर लोगों को लाभ दिया जा रहा है. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए लोग शिविर में आवेदन दें उसके बाद सरकारी पदाधिकारी व कर्मी उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. मौके पर एसडीओ अजय कुमार रजक ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शहर से लेकर गांव तक ग्रामीणों के घरो तक लाभ पहुंचाने के लिए शिविर लगा रही है. जिसका लाभ लोगों को शिविर में आकर लेने की जरूरत है. शिविर के दौरान कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर जन समस्याओं का त्वरित कार्रवाई कर समाधान किया गया. कार्यक्रम के दौरान संबंधित वार्डो का स्ट्रीट लाइट रिपेयर, चापाकल रिपेयर एवं पूर्ण सफाई की गयी. मौके पर नगर प्रशासक राजीव रंजन, नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, जया भगत, रंधीर कपूर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है